तेजस्वी यादव ने ओवैसी के 4 विधायकों को तोड़कर RJD में कर लिया शामिल, लालू यादव ने कहा

बिहार में तेजस्वी यादव ने असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका देते हुए एआईएमआईएम के चार विधायकों को अपने पाले में कर लिया. तेजस्वी यादव बुधवार को खुद गाड़ी चलाकर चारों विधायक को लेकर स्पीकर विजय सिन्हा के चेम्बर में गए. फिर वहां से निकलकर तेजस्वी इन विधायकों के साथ मीडिया से बात की. उसके बाद उन्होंने इन विधायकों को पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलाने लेकर गए. जहां एआईएमआईएम से आरजेडी में आए चारों विधायक शाहनवाज, इजहार एसपी, अंजार नाइयनी, सैयद रुकूंदीन ने लालू यादव से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.

वहीं लालू यादव ने एआईएमआईएम से आरजेडी में आए चारों विधायक के साथ मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने इन विधायकों के साथ मुलाकात की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि अपने लोग लौटकर घर आते हैं तो ख़ुशी मिलती है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी कहा कि चारों विधाय़कों का आरजेडी से पुराना संबंध है. ऐसे में इन लोगों की घर वापसी हुई है. दरअसल AIMIM के 4 विधायकों के RJD में शामिल होते ही अब आरजेडी के 80 विधायक हो गए हैं. आरजेडी एक बार फिर से बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.

बुधवार को तेजस्वी यादव ने खुद एलान किया कि असदुद्दीन ओवैसी के चार विधायकों ने आरजेडी का दामन थाम लिया है. इससे पहले दोपहर अचानक तेजस्वी यादव ने विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे में एआईएमआईएम के 4 विधायकों के साथ पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान अख्तरुल ईमान को छोड़कर एआईएमआईएम के सभी विधायक मौजूद रहे. पार्टी के चार विधायक शाहनवाज, इजहार एसपी, अंजार नाइयनी, सैयद रुकूंदीन के आरजेडी में शामिल होने के बाद एआईएमआईएम के सिर्फ विधायक दल के नेता अख्तरूल ईमान ही एआईएमआईएम में बच गए हैं.

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के 4 विधायकों के RJD में शामिल होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी में आज जो भी विधायक शामिल हुए हैं, वे सभी सीमांचल से आते हैं. सीमांचल में बहुत गरीबी है. हमलोगों की कोशिश होगी सीमांचल की स्थिति बदले. साथ ही तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की जरूरत है. महागठबंधन के 116 विधायक हो गए हैं. 6 विधायक कम हैं, लेकिन हम लोग सत्ता के भूखे नहीं है. तेजस्वी ने आगे कहा कि हमलोग चाहते हैं कि 2024 में सेक्युलर दल एकजुट होकर चुनाव लड़ें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *