
श्रावणी मेला के दौरान 7वीं सोमवारी को एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे एक आईएएस अधिकारी बाबा मंदिर के गर्भगृह में स्पर्श पूजा करते हुए दिखाई पड़ रहा था. इस मामले को लेकर देवघर उपायुक्त ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ पूरे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा.
जानकारी के अनुसार देवघर के उपायुक्त रह चुके आईएएस अधिकारी मनीष रंजन जो झारखंड में सचिव स्तर के पदाधिकारी हैं. उनके द्वारा सरकार के नियमों और आदेश को ताख पर रख कर बाबा बैद्यनाथ का स्पर्श पूजा किया गया था. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस वीडियो में स्पष्ट रूप से दिन और तारीख का जिक्र करते सुना गया था. वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन अब वरिष्ठ आईएएस का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
मीडिया सेंटर में हुए प्रेस वार्ता में देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. साथ ही सदर एसडीओ सह मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी को आदेश दिया गया है कि वह इस मामले को निष्पक्ष तरीके से अपने स्तर पर जांच करें. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट जिला उपायुक्त को जल्द सौपें. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि सावन के पूरे महीने में बाबा मंदिर में अरघा के माध्यम से आम से लेकर खास तक के लिए जलार्पण करने का आदेश सरकार द्वारा जारी किया गया है. जिसमें सभी आते हैं चाहे वो कोई भी वीआईपी या वीवीआईपी हो. सभी को अरघा के माध्यम से ही जलार्पण कराया जाता है. पूरे महीने के दौरान जिला प्रशासन के मोटो का प्रयोग किया जाता है. लेकिन नियमों की अनदेखी करते हुए एक आईएएस अधिकारी द्वारा मंदिर में स्पर्श पूजा करने का वीडियो वायरल हुआ था.