
बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए एक बेहद अहम खबर सामने आई है। नवनियुक्त शिक्षकों को अब प्रमाण पत्रों को वेरिफाई कराना होगा। शिक्षा विभाग ने सत्यापन के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि बिना विलंब किए नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन प्रक्रिया को आरंभ कराएं। आदेश में कहा है कि संबंधित शिक्षकों के पदस्थापन की कार्यवाही चल रही है।
राज्य में एक लाख 20 हजार नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा। शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने मंगलवार को इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि बिना विलंब किए नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन प्रक्रिया को आरंभ कराएं। उन्होंने आदेश में कहा है कि संबंधित शिक्षकों के पदस्थापन की कार्यवाही चल रही है। इस बीच समय प्रमाण पत्रों के सत्यापन शुरू कर दें, ताकि इस कार्य में विलंब नहीं हो।
‘सत्यापन कराना आवश्यक है’
उन्होंने कहा है कि एक लाख नौ हजार शिक्षकों को काउंसिलिंग के बाद जिलों के द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति नियमवाली 2023 के आलोक में इन शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया जाना आवश्यक है।
मालूम हो कि नए शिक्षकों को तत्काल गांवों के स्कूल में भेजकर सेवा लेने का निर्देश जिलों को दिया गया है। इस आलोक में जिलों के द्वारा कार्रवाई की गई।