बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बोला हमला

नवल किशोर यादव ने कहा कि “पहले अपने परिवार में सहमति बना ले तेजस्वी, तब सरकार बनाने का सपना देखें”

बिहार उपचुनाव में तेजस्वी के जीत के दावे पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधानपार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि आरजेडी वाले वर्षो से सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं. लेकिन उनकी मंशा धरी की धरी रह जाती है. सरकार बनाने के लिए उनलोगों के मुंह में लार टपक रहा है. लेकिन जनता उनको मौका नहीं दे रही है. पहले वो अपने परिवार में सहमति बना ले, फिर बिहार की जनता से सरकार बनाने की सहमति की मांग करे.

वहीं तेजस्वी के भ्रष्टाचार के आरोप पर पलटवार करते हुए नवल किशोर यादव ने कहा कि 2005 के पहले वाले सारे दृश्य उनको याद है. इसलिए इसतरह की बाते कर रहे हैं. लाल-राबड़ी देवी के शासनकाल में अपहरण फिरौती, हत्या, लूट जैसी वारदात आए दिन हुआ करती थी. वो दृश्य अभीतक तेजस्वी को याद है. लेकिन बिहार की जनता अब अमन चैन से जिंदगी जी रही है. इनलोगों की बातों को नोटिस नहीं करने वाली है. जनता विकास चाहती है. अब इनके झांसे में नहीं आने वाली है. उपचुनाव में एनडीए की जीत तय है.

बता दें कि  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में राजद प्रत्याशी गणेश भारती का चुनाव प्रचार करने के लिए गुरुवार को दरभंगा पहुंचे. यहां तेजस्वी यादव के साथ दरभंगा ग्रामीण से राजद के विधायक ललित यादव और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

वहीं, कांग्रेस के इस आरोप पर कि राजद ने उपचुनाव में उसे धोखा दिया है, तेजस्वी यादव ने कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने बस इतना कहा कि वे तो अपने प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क अभियान करने आए हैं. कौन क्या कह रहा है, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि उपचुनाव है इसलिए चुनाव प्रचार के लिए हमलोग आए हैं. जनसंपर्क अभियान हमलोगों का चल रहा है. दोनों सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजय की प्राप्ति होगी. कौन क्या कह रहा है इसपर हमार कोई ध्यान नहीं है,हम तो जनसंपर्क अभियान में लगे हुअ हैं.

तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट से आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तारापुर से अरूण साह तो वहीं कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है. उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए राजद ने पूरा जोर लगा दिया है. चुनाव प्रचार के लिए राजद ने जहां 43 विधायक और 6 पूर्व सांसदों को मैदान में उतारा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *