विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी

लातेहार 

7 अगस्त 2022 को आदिवासी वसावड़ा लातेहार में एक आवश्यक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता सरना समिति के अध्यक्ष श्री हरदयाल भगत ने की संचालन श्री बिरसा मुंडा सचिव ने किया आज के बैठक में विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी समिति की समीक्षा की गई सभी समितियों का अद्यतन रिपोर्ट जाना गया तत्पश्चात जिस समिति का कमी पाई गई उसे पूरा करने का विचार किया गया सर्व समिति से निर्णय लिया गया डाक बंगला लातेहार से 12:00 बजे से शोभा यात्रा 9 अगस्त 2022 को प्रारंभ होगी जो मेन रोड होते हुए आदिवासी वासाओड़ा लातेहार पहुंचेगी तथा सभा में परिणत हो जाएगी 

समारोह के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री रामचंद्र सिंह मनिका विधायक होंगे अतिथि। श्रीमती पूनम देवी जिला परिषद अध्यक्ष,श्री विनोद उरांव जिला परिषद सदस्य और पूर्वी श्री जितेंद्र कुजूर कार्यपालक अभियंता लातेहार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री मेघ नाथ उरांव प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार श्री बंधन लांग खाद आपूर्ति पदाधिकारी लातेहार डॉक्टर लायंस तिर्की होंगे 

आज के बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित हुए वह निम्न है चमरू उरांव, पड़हा राजा शुकू उरांव सर्वजीत उरांव जोगेंद्र क्रेकेटा, महेंद्र उरांव रंथु उरांव समिति के कोषाध्यक्ष,इन्द्र देव भगत वार्ड सदस्य किशोर उरांव रामकिशोर  उरांव पोल एक्का मानिक गंजू, संजय उरांव ,किरण उरांव गुड़िया देवी ,ललिता देवी, अनीता देवी निर्मला उरांव खरवार समाज से अध्यक्ष श्री जानकी सिंह, लालमोहन सिंह,लोहरा समाज से मोहन दोहरा अध्यक्ष,सदस्य शंकर लोहरा,बिजय लोहरा, आर्सेन तिर्की, रिंकू कच्छप इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *