
भारतीय जन क्रांति दल के केन्द्रीय कार्यालय में महान राष्ट्रभक्त और अमर शहीद नाथूराम विनायक गोडसे जी की जयंती का कार्यक्रम मनाया गया | पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र ने अमर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण किया और उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहाकि आज महान राष्ट्रभक्त और अमर शहीद नाथूराम विनायक गोडसे जी का जन्म दिवस है।नाथूराम जी का जन्म 19 मई 1910 को बारामती में हुआ।
स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लेने के कारण इनको मेट्रिक की पढाई बीच में ही छोडनी पड़ी।शुरू में कांग्रेस फिर आरएसएस और अंत में हिन्दू महासभा से जुड़े।गांधी के मुस्लिम तुष्टिकरण,हिन्दू विरोधी और राष्ट्र विरोधी कार्यों के कारण देश और हिन्दुओं को बहुत नुक्सान हो रहा था।राष्ट्रहित में गोडसे जी ने इस दुष्टात्मा को 31जनवरी 1948 को यमलोक पहुंचा दिया।
अगर गांधी कुछ दिनऔर जिंदा रहता तो पाकिस्तान को 55 करोड़ रूपए और भारत के बीचों बीच रास्ता दिलवा देता।लेकिन गोडसे जी ने देश को बहुत बड़ा नुक्सान होने से बचा लिया गोडसे जी को 15 नवम्बर 1948 को उनके सहयोगी नारायण आप्टे के साथ अम्बाला जेल में फांसी दे दी गई।हम गोडसे जी को उनके द्वारा राष्ट्रहित में किये गए इस पुनीत कार्य के लिए कोटि कोटि नमन करते हैं ।नाथूराम गोडसे अमर रहें !”