
जिले के विभिन्न प्रखण्ड के नियोजन इकाइयों में नवनियुक्त टीईटी शिक्षकों का फ़ाइल-फोल्डर जमा है,जिसमें उनके मूल प्रमाण पत्र सहित सभी वांछित कागजात जमा किये है।परन्तु प्राथमिक शिक्षा निदेशक,पटना ,बिहार के पत्रांक-1314,दिनांक-03-12-2021 के आदेशानुसार नवनियुक्त टीईटी शिक्षकों से प्रथम श्रेणी दण्डाधिकारी के समक्ष लिए गए शपथ पत्र के आधार पर उनके द्वारा याचित प्रमाण पत्र वापस करने का निदेश प्राप्त है।
टीईटी शिक्षक संघ-मूल,रोहतास ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास से वार्ता कर सभी नवनियुक्त टीईटी शिक्षकों का अविलंब मूल प्रमाण पत्र वापस करने हेतु सभी संबंधित नियोजन इकाइयों को आदेशित करने का अनुरोध किया है। जिसपर जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास ने सहर्ष सहमति देते हुए,अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिये। संघ ने 15 प्रतिशत एरियर के मुद्दे पर भी चर्चा किया,जिसमें महोदय द्वारा बताया गया कि प्रत्येक प्रखण्ड को अंतर-वेतन संबंधी एडवाइस बनाकर जिला कार्यालय में जल्द से जल्द जमा करने का निदेश दिया गया है।ताकि जल्द से जल्द सभी शिक्षकों का अंतर-वेतन का भुगतान किया जा सकें।*

*मौके पर जिला महासचिव सरदार सर्वजीत सिंह,संजय कुमार सिंह, रविन्द्र नाथ मौर्य,ऐश्वर्य कुमार,गुरुदत्त प्रसाद,अजीत कुमार,अखिलेश कुमार,अभिषेक कुमार,धर्मेन्द्र कुमार सिंह, दिनमणि कुमार सिंह,पंकज कुमार,राजू कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजदू थे।*
धन्यवाद।*कमलेन्द्र सिंह राक्षस*प्रदेश प्रवक्ता सह जिलाध्यक्ष रोहतासTSS मूल,बिहार।